समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर।
किसान यूनियन और मोदी सरकार के मंत्रियों के बीच छठे दौर की बातचीत खत्म हो गई। यूनियन नेता कलवंत सिंह संधू ने बताया कि सरकार और किसान यूनियनों के बीच अगले दौर की बैठक 4 जनवरी को होगी। कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि आज की वार्ता बहुत अच्छे माहौल में आयोजित की गई। दोनों पक्षों के बीच 4 में से 2 मुद्दों पर सहमति बनी।
सरकार ने आंदोलनरत किसानों की मांगों को लेकर एक समिति के गठन का प्रस्ताव रखा और कहा कि इस मसले के हल के लिए बीच का रास्ता निकालना पड़ेगा।
किसान नेताओं से छठे दौर की बातचीत में कहा कि किसानों की मांगों के बारे में ‘बीच का रास्ता’ निकालना पड़ेगा और एक समिति 3 कृषि सुधार कानूनों के बारे में उनकी मांग पर विचार करने के लिए गठित की जाएगी।
बता दें कि इस बैठक के शुरू होने से पहले किसान नेताओं ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की बात पर अड़े हुए थे।