सर्दियों के मौसम में बाल रफ होने लगते हैं। ऐसे में सर्दियों के मौसम में रूखे और बेजान बालों केयर करना और महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे समाधान के बारें में बता रहे है जो आपके बालों की ड्राईनेस को तुरंत कम कर देगी। आइए जानते हैं-
वैसलीन और नारियल तेल
इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच वैसलीन के साथ आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं. गर्म नारियल तेल का इस्तेमाल करें. इससे वैसलीन और नारियल तेल अच्छे से मिक्स हो जाएंगे. अब इस तैयार मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं. खासकर बालों की लेंथ में इसे लगाएं. बता दें कि इस मिश्रण को केवल बालों की लेंथ पर लगाना है ना कि जड़ों पर।
वैसलीन के चिपचिपे होने के कारण इसे बालों पर से हटाना काफी मुश्किल भरा होता है. इसके लिए आप एक टॉवल को गर्म पानी में डुबोएं फिर उसे निचोड़ें और उस टॉवल को अपने बालों में बांध लें. इससे आपके बालों में स्टीम जाएगी. गर्म पानी की मदद से बालों से वैसलीन आसानी से निकल जाएगा. इसके बाद आप नॉरमल शैंपू से अपने बालों को धो लें. इसके बाद आपके अपने बालों में कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।