समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जनवरी।
बेनामी संपत्ति मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इस मामलें में रॉबर्ट वाड्रा को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस भेजा गया था लेकिन वह आयकर विभाग के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी राबर्ट वाड्रा के घर पहुंच गए। यहां आयकर विभाग के अधिकारी उनका बयान दर्ज कर रहे हैं।
दरअसल, यह मामला बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। लंदन में एक फ्लैट को लेकर ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी का आरोप है कि यह फ्लैट मनोज अरोड़ा की बजाय रॉबर्ट्र वाड्रा का है। यह संपत्ति हथियार डीलर संजय भंडारी से साल 2010 में खरीदा गया था।