समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जनवरी।
सुष्मिता सेन ने बेहद रोमांटिक तरिके से बॉयफ्रेंड रोहमन को बर्थडे विश किया है। बता दें कि
सुष्मिता सेन पिछले कई समय से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं, दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर भी लगा दी है। ऐसे में आज सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का जन्मदिन है, ऐसे में सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजार करते हुए रोहमन के लिए बेहद खास मैसेज लिखा है औऱ साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है।
सुष्मिता सेन ने रोहमन के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ”हैपी बर्थडे माय बाबुश रोहमन,रूह से रूह तक। भगवान तुम्हें वो सब दें जो तुम्हारा दिल चाहे,सुष्मिता ने रोहमन के लिए अच्छे हेल्थ और खुशियों की भी कामना की है। इसी के साथ उन्होंने अलीशा और रिनी दोनों बेटियों की तरफ से भी उन्हें प्यार दिया है।’
बता दें कि
रोहमन सुष्मिता से करीब 15 साल छोटे हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।