समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5जनवरी।
किसानों और सरकार के बीच आज भी वार्ता बेनतीजा खत्म हो गई। अगली बैठक 8 जनवरी को होगी। आज बैठक में सरकार ने किसानों की मांगों पर विचार करते हुए तीनों कानूनों में संशोधन के लिए संयुक्त कमेटी गठित करने पर तैयारी की बात कही लेकिन किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। फिर लंच के बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता शुरू हुई। दिल्ली की कई सीमाओं समेत हरियाणा के कई जिलों में चल रहे किसान आंदोलन का 40वां दिन है। बीते 40 दिनों से किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए ठंड, बारिश, कोहरे और शीतलहर का प्रकोप झेल कर भी डटे हुए हैं। आज की बैठक में जान गंवाने वाले किसानों के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, सोमप्रकाश ने किसान नेताओं के साथ विज्ञान भवन में दो मिनट का मौन रखा।
सोमवार की बातचीत के दौरान किसान नेता अपनी मांगों पर अडिग नजर आए। किसानों की ओर से सिर्फ और सिर्फ तीनों कृषि कानूनों पर बात की गई। किसानों की ओर से बार-बार तीनों कृषि कानून को रद्द करने की बात की गई जबकि सरकार की तरफ से सुधार करने की बात की गई। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बार-बार किसानों से अपील की कि आप सुधार पर मान जाइए।