समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जनवरी।
शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए बताया कि JEE Advanced परीक्षा 3 जुलाई को होगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके।
आईआईटी खड़गपुर करेगा आयोजन
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर करेगा. इसके अलावा IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है. वेबिनार के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी जानकारी दी।
जेईई एडवांस्ड परीक्षा लगभग 222 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. अप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता वाला सेंटर देना होगा।