समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जनवरी।
भारतीय रेलवे में सीट आरक्षण की जानकारी के लिए बार बार अब आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन करने की आवश्यकता नहीं होगी जी हां क्योंकि अब सीटों के आरक्षण की जानकारी ट्विटर और फेसबुक पर यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार में पूर्व मध्य रेल से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी अब ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिल जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे अपने ट्विटर और फेसबुक पर ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता को लेकर लगातार जानकारी शेयर कर रहा ।
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे की इस ट्विटर व फेसबुक आईडी पर कई ट्रेनों की जानकारी एक ही स्थान पर एक ही समय में मिल रही है। इसके लिए आपको फेसबुक या ट्विटर पर ईसीआर यानी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को फॉलो करना होगा. इतना ही नहीं जितनी भी नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनकी जानकारी भी फेसबुक और ट्विटर पर साझा की जा रही हैं।
ज्ञात हो कि आईआरसीटीसी ने हाल ही में अपनी वेबसाइट को अपग्रेड कर लॉन्च किया है। आईआरसीटीसी मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट पर काम कर रहा है, जिसमें रेल यात्रा के साथ साथ हवाई और बस यात्रा को भी शामिल किया गया है ।
ऐसे में अगर आप दिल्ली से कानपुर, लखनऊ या जम्मू जैसी किसी दूरी वाले स्थान पर जाना चाहते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट पर ही बस की भी बुकिंग अब करवा सकते हैं. बता दें कि पहले बस सेवा के लिए कई ऐप्स थे, लेकिन IRCTC की वेबसाइट पर आपको अब से Red Bus और Abhi Bus का भी विकल्प दिखाई देगा, जहां से आप अपनी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं