कैपिटल हिल हिंसा: ट्रंप ने अपने समर्थको पर जताई नाराजगी, बोले- सभी अमेरिकियों की तरह, मैं भी हिंसा, अराजकता और हाथापाई से नाराज हूं
समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन,8जनवरी।
अमेरिका के कैपिटल हिल पर बुधवार को ट्रंप समर्थकों के हिंसा के बाद न सिर्फ डेमोक्रेट बल्कि रिपब्लिकन और विश्व के कई नेताओं ने भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की है। बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इन आलोचनाओं से नाराज ट्रंप बैकफुट पर नज़र आ रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘सभी अमेरिकियों की तरह, मैं भी हिंसा, अराजकता और हाथापाई से नाराज हूं। मैंने इमारत को सुरक्षित करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए तुरंत राष्ट्रीय रक्षक और संघीय कानून प्रवर्तन के अधिकारियों को तैनात किया। अमेरिका हमेशा कानून और व्यवस्था का राष्ट्र होना चाहिए।’
ट्रंप ने आगे कहा कि अब कांग्रेस (संसद) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रमाणित कर दिया है। 20 जनवरी को एक नए प्रशासन का उद्घाटन किया जाएगा। मेरा ध्यान अब सत्ता के सुचारू, व्यवस्थित और निर्बाध परिवर्तन को सुनिश्चित करने के ऊपर है।’
बता दें कि अमेरिका में हिंसा के बीच कांग्रेस ने जो बाइडन की जीत पर मुहर लगा दी है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं, जो बहुमत से ज्यादा हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है। कांग्रेस की मंजूरी के बाद जो बाइडन आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे।