मुंबई हमले का सरगना और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकी उर रहमान लखवी को 15 साल की कैद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
इस्‍लामाबाद, 8जनवरी।
मुंबई हमले का सरगना और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकी उर रहमान लखवी को पाकिस्‍तान की एक अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में 15 साल कैद की सजा सुनाई है। बता दे कि बीते दिनों लखवी को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोपों में आतंकवाद निरोधक विभाग यानी सीटीडी ने गिरफ्तार किया था। लखवी मुंबई हमला मामले में साल 2015 से ही जमानत पर था लेकिन एफएटीएफ के खौफ और अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्‍तानी सरकार को आखिरकार उस पर शिकंजा कसना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक लखवी को टेरर फंडिंग के तीन अलग अलग अपराधों में पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.