समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,8जनवरी।
कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में कुछ कौवों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली के मयूर विहार में करीब 20 कौवों की मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज- तीन स्थित सेंट्रल पार्क में कौवे मरे मिले हैं। वहीं कुछ कौवे बीमार दिख रहे हैं। यहां के स्थानीय लोग बर्ड फ्लू की आशंका के कारण दहशत में हैं। कोरोना महामारी के बीच कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इस कारण दिल्ली सरकार पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही थी। हर जगह पक्षियों पर नजर रखी जा रही थी खास कर बाहर से आने वाले पक्षियों पर प्रशासन ज्यादा अलर्ट है। यह भी बता दें कि पिछले कुछ जगहों पर सरकार ने मुर्गों की जांच के लिए भी सैंपल लिए थे।
