देश के जवानों के एक बार फिर पेश की मानवता की मिशाल, बर्फबारी में फंसी प्रसूता और नवजात बच्‍चे की बचाई जान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जनवरी।
देश के जवानों के एक बार फिर बर्फबारी में फंसी प्रसूता और नवजात बच्‍चे की जान बचाकर मानवता की मिशाल पेश की है। इंडियन आर्मी के जवानों ने कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फ में फंसी एक नव प्रसूता महिला और उसके नवजात बचाया है। दरअसल जम्मू- कश्मीर के सोपोर में अस्‍पताल से अपने घर लौट रही एक महिला और उसके नवजात शिशु घर बर्फीले रास्‍ते में फंस गए थे। जब इसकी जानकारी सेना को म‍िली तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही मदद के ल‍िए न‍िकल पड़े।

सेना के जवान नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गए औऱ उन्‍होंने घुटने तक जमी बर्फ में पैदल चल कर नवप्रसूता महिला और नवजात बच्‍चे को एक स्ट्रेचर पर रखकर उसके घर तक पहुंचाया।

सैनिकों ने महिला को घर पहुंचाने में नर्सिंग की सहायता दी और स्‍थानीय लोगों की भी मदद की. सोपोर जिले में बीते दिन पज़लपोरा से दनियावर तक लगभग 3.5 किमी तक भारी बर्फ के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई थी।

सेना ने कहा कि पीड़ित परिवार और नागरिक प्रशासन ने मानवीय प्रयासों के लिए सेना की टुकड़ी को धन्यवाद दिया और संकट के वक्त सेना को अवाम के सच्चे दोस्त के रूप में सराहा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.