समग्र समाचार सेवा
जकार्ता,15जनवरी।
इंडोनेशिया में पश्चिम सुलावेसी प्रांत में आये भीषण भूकंप के कारण आज यानि शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गयी और 24 से अधिक घायल हो गये।
‘द जकार्ता पोस्ट’ अखबार के मुताबिक 6.2 तीव्रता के भूकंप से पश्चिम सुलावेसी की राजधानी मामूजु शहर में काफी नुकसान हुआ है। भूकंप के झटकों से एक अस्पताल ध्वस्त हो गया और कुछ लोग उसके मलबे के नीचे दब गये। वहीं एक और होटल भी कथित तौर पर प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो गया।