समग्र समाचार सेवा
ब्रिसबेन,19जनवरी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। जी हां BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की जीत पर बधाई देते हुए घोषणा की कि बोर्ड टीम इंडिया को इस जीत के लिए 5 करोड़ रुपये बतौर बोनस देगा।
बता दें कि गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट मैच से पहले भी भारत चोटों से परेशान थी। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी भी चोटिल हो गए थे। भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण इस मैच में बेहद अनुभवहीन और युवा था बावजूद इसके भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटक चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये बोनस देने का ऐलान किया।