समग्र समाचार सेवा
ब्रिस्बेन,19जनवरी।
गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैन ऑफ दि मैच चुना गया है।
पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ दि मैच चुना गया। पंत ने कहा, यह मेरे जीवन का अभी तक सबसे बड़ा पल है। मैं इस बात से खुश हूं कि सपोर्ट स्टाफ और मेरी टीम के सभी साथियों ने तब मेरा साथ दिया जब मैं खेल नहीं रहा था। यह सपने जैसी सीरीज रही है। उन्होंने कहा, टीम प्रबंधन ने हमेशा मेरा साथ दिया और हमेशा कहा कि आप मैच विजेता खिलाड़ी हो और आपको टीम के लिए मैच जीतने हैं। मैं हर दिन सोचता रहता था कि मुझे भारत के लिए मैच जीतने हैं और यह मैंने आज किया। भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है।
बता दें कि शुरूआत में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ही खराब विकेटकीपिंग के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे लेकिन पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
रिषभ पंत ब्रिसबेन वनडे में अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के करीब ले जाने में इस वक्त पंत की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने 27वीं पारी में अपने टेस्ट करियर में एक हजार रन पूरे किए. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने यह कारनामा 32 पारियों में किया था