समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20जनवरी।
अक्सर जब भी हम कहीं यात्रा कर रहे होते है तो ट्रेन लेट हो जाता है जिसकी वजह से कभी-कभी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आखिर ट्रेन लेट को होती है..क्या आप इस बात को जानते है? तो जवाब होगा नहीं लेकिन भारतीय रेलवे अब इसका पता करने के प्रयास में लग गई है और इसी कड़ी में अब रेलवे में रेलवे अधिकारी खुद सफर कर इस बात का पता लगाएंगे कि आखिर गाड़ी देर से क्यों चल रही है। साथ ही देरी के कारणों को चिन्हित करने के बाद उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
पहले चरण में यह अभियान 20 -27 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान अधिकारी नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली समेत अलग अलग स्टेशन से चलने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेन में रेवाड़ी और पलवल तक जाएंगे और होने वाली देरी के कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसके बाद सुधार उपायों को लागू किया जाएगा।
बता दें कि रेलवे के ये अधिकारी लेवल क्रॉसिंग के समय से बंद होना, सिगन्ल के समय से बंद होना, देरी से आई ट्रेनों की स्टेशन पर स्टॉपेज के समय में कमी, देरी से आई ट्रेनों को निर्बाध रास्ता दिया जाएगा। स्टेशन पर ट्रेन को निकलने के लिए योजना बनाना इत्यादि काम किए जाएंगे।