समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी।
अलीबाबा कंपनी के मालिक जैक मा पिछले 2 महीने से गायब थे। दुनियाभर में उनके गुमशुदा होने की खबरें थी। जिसमें चीन सरकार पर उन्हें नजरबंद किए जाने की आशंका थी। लेकिन जैक मा 2 महीने बाद अब दुनिया के सामने आ चुके हैं। 20 जनवरी यानी आज एक वीडियो लिंक के जरिए ग्रामीण शिक्षकों के लिए एक सामाजिक कल्याण प्रोग्राम में जैक मा दिखाई दिए.।बता दें कि चीन सरकार द्वारा अलीबाबा और एंट ग्रुप पर शिकंजा कसे जाने के बाद पहली बार जैक मा दुनिया के सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक जैक मा रुरल टीजर्स समारोह में शामिल हुए थे।. इस फाउंडेशन की शुरुआत साल 2015 में जैक मा द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से जचीक के 100 ग्रामीण शिक्षकों से मुलाकात की और कहा कि महामारी के खत्म होने के बाद फिर मिलेंगे।