समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी।
अब सबका अपना घर का सपना पूरा होगा क्योंकि पीएम आवास योजना के तहत आज पीएम नरेंद्र मोदी ने धनराशि जारी कर दी है। पीएम मोदी ने 2700 करोड़ रुपए लोगों के खातों में भेज दिए हैं। इस धनराशि से 6 लाख से अधिक लोगों के घरों का निर्माण होगा। ये धनराशि उत्तर प्रदेश के लिए जारी की गई है।
धनराशि जारी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपना घर होने से लोगों में विश्वास बढ़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता का सीधा सम्बन्ध आत्मविश्वास से है। उन्होंने कहा कि देश में 2 करोड़ घर तो सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बने हैं। उत्तर प्रदेश में 22 लाख घर बनाए जाने हैं। पहले गलत नीतियों से गलतियाँ होती गईं। गलत नीतियों से गरीबों को परेशान होना पड़ा।
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के कमजोर वर्ग के लोगो को स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है तथा पुराने घर को पक्का करने में भी सरकार आर्थिक रूप से मदद कर रही है