समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी।
टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। हरभजन सिंहआईपीएल के 3 सीजन के लिए इस फ्रैंचाइजी से जुड़े रहे लेकिन साल 2020 में दुबई में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में उन्होंने निजी कारणों से हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि वह साल 2018 और 2019 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली इस टीम के लिए खेले थे।
भज्जी ने ट्वीट कर अपने फैन्स के साथ यह जानकारी शेयर किया और लिखा कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ मेरा करार अब खत्म हो गया है, इस टीम के लिए खेलना एक सुखद अनुभव था.. कई बेहतरीन यादें और कुछ बहुत अच्छे दोस्त बनाए, जिन्हें मैं आने वाले कई सालों तक बहुत गर्मजोशी से याद रखूंगा.. शानदार 2 साल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स को शुक्रिया. शुभकामनाएं।
चेन्नई ने भज्जी को साल 2018 में उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस ऑफ स्पिनर ने इस फ्रैंचाइजी के लिए 24 मैच खेले. साल 2018 में जब चेन्नई तीसरी बार इस खिताब की चैंपियन बनी थी, तब भज्जी का रोल अहम था. उस सीजन में उन्होंने 11 मैच खेलकर 7 विकेट अपने नाम किए थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई से अलग होने के बाद क्या यह 40 वर्षीय स्पिनर एक बार फिर आईपीएल के नए सीजन के लिए ऑक्शन में अपना नाम देगा. भज्जी 2019 आईपीएल के बाद से ही क्रिकेट से दूर रहे हैं. चेन्नई से पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं।