समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को 10वें दौर की बातचीत में भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। बैठक के दौरान सरकार ने एक साल तक कानून निलंबन का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसान संगठनों ने नामंजूर कर दिया. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से नई कमेटी के गठन का प्रस्ताव भी किसानों ने ठुकरा दिया।
किसान तीनों कानूनों की वापसी के मांग पर अड़े हुए हैं।