समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जनवरी।
दिल्ली और लखनऊ में अवैध सोने की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने 28 करोड़ रुपए मूल्य का 55.61 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किया जिसमें 8 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। ये लोग कमर में सोना छिपाकर ले जा रहे थे।
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया है।
वित्त मत्रांलय ने बताया, डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की दिल्ली जोनल यूनिट ने 21 जनवरी 2021 को दो स्थानों दिल्ली और लखनऊ से आठ व्यक्तियों से 28 करोड़ रुपए मूल्य का 55.61 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त किया।
डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की दो टीमों ने मिले इनपुट और ट्रैकिंग के आधार पर गुरुवार को सुबह लखनऊ और दिल्ली में छापे मारे। बता दें कि सोने की तस्करी करने वाले ये 8 लोग गुवाहाटी से अलग- अलग बसों में दो ग्रुपों में यात्रा कर रहे थे। गुरुवार 21 जनवरी की दिल्ली और लखनऊ में इनकी तलाशी ली गई। इन यात्रियों ने अपनी कमर के आसपास पहने बेल्ट में इस सोने को छुपाया था।