खुशखबरी: जल्द ही ट्रेनों में शुरू हो जाएगी IRCTC की ई-कैटरिंग सेवा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 जनवरी।

कोरोना महामारी में बन्द हुई ई-कैटरिंग से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई मगर अब उनके लिए खुशखबरी है। जी हां भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ई-कैटरिंग सुविधा फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी और आरंभ में सिर्फ 25 बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध होगी।

निगम ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि करीब साढ़े 10 महीने तक बंद रहने के बाद फरवरी के पहले सप्ताह से ई-कैटरिंग सेवा की शुरुआत होने वाली है। जिन स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होती है यात्री उस स्टेशन के आने से पहले ही खाना बुक करा सकते हैं। स्टेशन आने पर खाना उनकी सीट पर पहुँचा दिया जायेगा। ऑनलाइन और ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप के माध्यम से बुकिंग के अलावा इस बार फोन के माध्यम से भी बुकिंग की सुविधा होगी। इसके लिए ‘1323’ नंबर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आरंभ में सिर्फ 25 बड़े रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवा शुरू की जा रही है। इनमें दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहर भी शामिल हैं। बाद में चरणबद्ध तरीके से इस सेवा का विस्तार दूसरे रेलवे स्टेशनों तक किया जायेगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.