इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर खेलेगी प्रैक्टिस मैच

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 28जनवरी।

इस साल इंग्लैंड-भारत की 5 टेस्ट की सीरीज मैच होने वाला है। जिसमें 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बार इस टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए कुछ खास रणनीतिय तैयार की है जिसके तहत पहले टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंचकर अपनी ही A टीम यानी भारत A के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। हालांकि इस मैच की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन यह मैच नॉटिंघमशर के काउंटी मैदान पर खेला जाएगा।

टीम इंडिया को इंग्लैंड टूर पर इस साल अगस्त-सितंबर 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा।

बता दें कि नॉटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में कहा कि इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे। तब हम भारत और भारत A का स्वागत करेंगे.’ इसमें बताया गया कि इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली की टीम भारत A से 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी, जबकि दूसरा प्रैक्टिस मैच लीसेस्टरशर में 28 जुलाई से खेला जाएगा।

फिलहाल इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है। यहां वह 4 टेस्ट, 5 टी20i और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत में टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होगी। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच यहीं खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. भारत और इंग्लैंड की टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट में हिस्सा लेंगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.