समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 जनवरी।
मुजफ्फरनगर में आयोजित हो रहे किसान महापंचायत को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिसके लिए मुजफ्फरनगर प्रशासन नरेश टिकैत को मनाने में जुटा हुआ है। मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन आयोजित हो रहे महापंचायत को स्थगित करने की अपील कर रहा है।
बता दें कि नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में पंचायत करने और आसपास के किसानों को गाजीपुर सीमा पर पहुंचने का अह्वान किया है और आस पास के किसानों को महापंचायत के लिए सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचने को कहा है।
नरेश टिकैत ने आज अपने ट्वीट में किसानों से सभी हाईवे मार्गों पर टेंट लगाने की बात कही। इस बाबत प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हाईवे पर निगरानी को बढ़ा दी गई है।