समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 29जनवरी।
पश्चिम बंगाल में अप्रैल माह के बाद से ही विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले यहां सियासत भी तेज हो चुकी है। ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं, विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के नेताओं का पद से और पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। अब तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से भी त्यागपत्र दे दिया था। उन्हें ममता ने राज्य के वन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी।
बता दें कि दोमजूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। दो बार विधायक चुन गए बनर्जी ने कहा कि मैंने राज्य विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। मैं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में मैं दोमजूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा।
बता दें कि इससे पहले सुवेंदु अधिकारी सहित कई बड़े नेता भाजपा का दामन थाम चुके हैं। ऐसे में पार्टी के लिए अपने नेताओं को एकजुट रखना चुनौती बन गया है।