देश के अन्नदाता अपनी मेहनत व लगन से खेतों में जुटे हैं, यह हम सब के लिए गर्व की बात – कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

गांव-गरीब-किसान-किसानी की प्रगति के लिए भारत सरकार दृढ़ संकल्पित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 जनवरी।

देश में इस बार रबी सीजन का क्षेत्र कवरेज रिकार्ड 684.59 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। इस बड़ी उपलब्धि पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश के अन्नदाता अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खेतों में जुटे हुए हैं, यह हम सब के लिए गौरव व गर्व की बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी सतत उनकी भलाई में लगी रहेगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की अथक मेहनत, कृषि वैज्ञानिकों के अनुसंधान और सरकार की किसान हितैषी नीतियों व कार्यक्रमों के कारण कृषि क्षेत्र की प्रगति निश्चित ही ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में बीते छह साल से ज्यादा के समय में किसानों के हित में एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं। गांव-गरीब-किसान-किसानी की तेज प्रगति के लिए केंद्र सरकार दृढ़संकल्पित है। ये क्षेत्र सदैव प्रधानमंत्रीजी की प्राथमिकता पर रहे है।
रबी सीजन की बुवाई के आज 29 जनवरी 2021 को प्रारंभिक अंतिम आंकड़े आए हैं। देश में अंतिम रबी क्षेत्र के कवरेज के विश्लेषण के अनुसार, रबी फसलों के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल का कवरेज पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 665.59 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के मुकाबले,684.59 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है।इस प्रकार पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कुल रबी क्षेत्र के कवरेज में 19.01 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है।
कमोबेश सभी फसलों के क्षेत्र कवरेज में बढ़ोत्तरी हुई है। अंतिम क्षेत्र कवरेज में रेपसीड और सरसों सहित गेहूं, चावल, दलहन और तिलहन के तहत कवरेज क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है। तिथि के अनुसार, राज्यों द्वारा रिपोर्ट किए गए कुल अंतिम क्षेत्र कवरेज, पिछले वर्षों में अंतिम क्षेत्र कवरेज की तुलना में सर्वाधिक (आल टाइम हाई) है।
पिछले वर्ष के 336.43 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के मुकाबले 346.36 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुवाई की गई है, अर्थात् गेहूं के क्षेत्र कवरेज में 9.93 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है।
इसी तरह, पिछले वर्ष के 30.20 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल के मुकाबले चावल की बुवाई 35.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है, यानी क्षेत्र कवरेज में 5.02 लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्ज की गई है।
दलहन के अंतर्गत क्षेत्र कवरेज 167.38 लाख हेक्टेयर रहा है, जो कि पिछले वर्ष के 162.87 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले4.51 लाख हेक्टेयर अधिक है। पिछले साल के 79.98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के मुकाबले तिलहन की फसलों की बुवाई 83.95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। इस प्रकार तिलहन में 3.97 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज में वृद्धि हुई है।
रेपसीड एंड मस्टर्ड के तहत क्षेत्र कवरेज,पिछले वर्ष के69.08 लाख हेक्टेयर की तुलना मं 73.94 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, यानी क्षेत्र कवरेज में 4.85 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है।
जल भंडार की स्थिति और लगभग सभी राज्यों में मिट्टी की नमी बहुत अच्छी है, इसलिए रबी फसलों की संभावना बहुत अच्छी है। उल्लेखनीय है कि खरीफ सीजन में भी रेकार्ड बुवाई हुई थी। कोरोना महामारी के बावजूद खरीफ व रबी सीजन की रेकार्डतोड़ बुवाई कृषि क्षेत्र की प्रगति की सूचक है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.