समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 1 फरवरी।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले महीने ही में मां बनी हैं। अनुष्का और विराट ने मीडिया से गुजारिश की थी वो उनकी बेटी को कैमरे से दूर रखे और यही वजह थी कि अभी तक बेटी ती झलक किसी ने नहीं देखी थी। लेकिन अब अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक शेयर की है।
बता दें कि इस फोटो के माध्यम से अनुष्का शर्मा ने बेटी का नाम भी बताया है।
अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को ‘वामिका’के आने से एक नया मुकाम मिला है। कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद हर एक चीज का एहसास हुआ। हमारी नींद गायब है लेकिन दिल भरा है। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए दिल से शुक्रिया।’