बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट, आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 फरवरी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2020-21 का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज, कई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया ताकि अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जा सके. आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई. ये सभी पांच मिनी बजट के समान थी।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2.76 लाख करोड़ रुपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया।
PM मोदी ने 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की आय अब दोगुनी होगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.