कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1फरवरी।

कॉमेडियन कपिल शर्मा आज दूसरी बार पापा बने है। आज यानि 1 फरवरी को तड़के उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है। साथ ही सभी के प्यार के लिए शुक्रिया अदा भी किया है. कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दूसरी बार पिता बनने के लिए खुशी जाहिर की है।

कपिल शर्मा ने ट्वीट किया कि नमस्कार हम आज सुबह एक बेबी बॉय पाकर धन्य हुए, भगवान की कृपा से बेबी और मां दोनों ठीक हैं, आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आशीर्वाद और प्रार्थनाएं, हम आप सभी को प्यार करते हैं।

बता दें कि कपिल पहले से ही एक प्यारी सी बेटी अनायरा शर्मा के पिता है औऱ अब वो दूसरी बार बेटे के पिता बने हैं। कपिल को उनके चाहनेवाले लगातार बधाईयां दे रहे हैं. फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे तक कई सारे लोगो ने कपिल को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.