किसानों के समर्थन में संजय राउत पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर, बोले- अहंकार से देश नहीं चलता

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 फरवरी।

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को विरोधी पार्टिओं का जमकर समर्थन मिल रहा है। और आज किसानों के समर्थन में उतरें शिवसेना के नेता संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचें। यहां राउत नें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुताकात की।

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत के साथ पार्टी के सांसद अरविंद सावंत भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि उन्हें जो संदेश देना था दे दिया गया है. हम पूरी ताकत के साथ रहेंगे. सरकार को बिना राजनीति के बातचीथ करनी चाहिए. अहंकार से देश नहीं चलता. बता दें कि शिवसेना के नेताओं ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि 6 फरवरी को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया गया है। ऐसे में 26 जनवरी के दिन जो हिंसा देखने को मिली, वैसी नौबत दोबारा न आए इसके लिए पुलिस ने कई स्तरों पर घेराबंदी की है। टिकरी पुलिस ने सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कटीले तारों और कीलों का इस्तेमाल किया है. वहीं सीमेंट की दीवार तक सड़क पर बना दी गई है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.