जींद में आयोजित महापंचायत में भाषण देने के दौरान गिरे राकेश टिकैत, टूटा मंच

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हरियाणा, 3 फरवरी।

कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों ने अब महापंचायत का ऐलान किया है जिसके तहत किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जींद के कंडेला गांव पहुंचे और वहां आयोजित महापंचायत में शामिल हुए। महापंचायत में वह मंच पर जैसे भाषण देना शुरू किए वैसे ही मंच टूट गया और मंच पर मौजूद नेता गिर पड़े।

 

बिना मंच के ही राकेश टिकैत ने भाषण दिया और कहा कि जब-जब राजा डरता है, तब-तब किलेबंदी करता है। दिल्ली में कीलें लगाई जा रही हैं, हम वो अपने खेतों में भी लगाते हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी हमने बिल वापसी की बात की है, अगर गद्दी वापसी की बात हुई तो क्या करोगे। टिकैत ने कहा कि अभी जींद वालों को दिल्ली कूच की जरूरत नहीं है, आप यहां पर ही रहे।

राकेश टिकैत ने हरियाणा के किसानों से दिल्‍ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील की।
आज की महापंचायत किसान आंदोलन को लेकर आयोजित की गई। कंडेला खाप के प्रधान व सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक चौ. टेकराम कंडेला सहित कई किसान नेता महापंचायत में शामिल हुए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.