समग्र समाचार सेवा
गाजीपुर,5फरवरी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने आज ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देश में तीन घंटे का चक्का जाम होगा लेकिन दिल्ली में चक्का जाम नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों को बताएंगे कि सरकार ने हमारे साथ क्या किया है। पीएम के लिए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए जाने की बात पर टिकैत ने कहा, ‘ऐसी कुछ शिकायतें आई हैं कि ‘कुछ लोग मोदी जी को गाली दे रहे हैं। ये हमारे लोग नहीं हो सकते हैं। कोई भी अगर आदमी है जो प्रधानमंत्री के बारे में गाली-गलौज का इस्तेमाल करेगा वह यहां ये मंच छोड़कर चला जाए। इस स्टेज को इस चीज के लिए इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा। अगर यहां पर भी कोई लोग हैं और अनाप-शनाप बात करते हैं, तो हमको बता दें उसको यहां से छोड़ना पड़ेगा। उसका व्यक्तिगत बयान होगा। माहौल को खराब न करें। अगर हमको गाली ठीक नहीं लगती , तो दूसरे के बारे में भी देने का हक नहीं है’।