स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट, बीते 24 घंटों में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9फरवरी।
देश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। भारत में रोजाना आने वाले कोविड आंकड़ों में भारी कमी देखी जा रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 24 घंटों में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से किसी शख्स की जान नहीं गई है।
इसके साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह भी बताया कि 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 3 हफ्तों में मौत की सूचना नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि पिछले पांच सप्ताह में कोविड-19 से होने वाली मौतों में औसतन 55 प्रतिशत की कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया कि कोविड-19 के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में गिरावट और लोगों के ठीक होने की दर में वृद्धि के चलते उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. देश में कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या भी घट रही है।
There are 15 states and Union Territories (UT) that haven't reported deaths in last 24 hours. There are 7 states and UTs that haven't reported deaths in last 3 weeks: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/2BZEqqzKUz
— ANI (@ANI) February 9, 2021
मंत्रालय ने कहा कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में रोजाना मौतों का औसत 211 था और फरवरी के दूसरे सप्ताह में इसमें 55 प्रतिशत की कमी आई और यह 96 रह गई है. भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1.43 लाख रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का महज 1.32 प्रतिशत है. पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 14,016 मरीज ठीक हुए. अब तक कोविड-19 के कुल 1,05,48,521 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘ठीक होने वाले और उपचाराधीन मरीजों के बीच का अंतर बढ़ता जा रहा है. यह आज 1,04,04,896 हो गया.’ भारत में ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.25 प्रतिशत हो गई है, जिस विश्व में स्वस्थ होने वाली सर्वाधिक दर में से एक है. मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, रूस, ब्राजील और जर्मनी में ठीक होने की दर भारत से कम है. मंत्रालय के अनुसार, 9 फरवरी सुबह 8 बजे तक 62.6 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है. इनमें से 5,482,102 स्वास्थ्य कर्मी हैं और 7,76,906 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं।