ना सोना ना चांदी, ना ही गुलाब, इस व्यक्ति ने वेलेंटाइंस डे पर पत्नी को दे दी अपनी किडनी

विनोद की पत्नी रीता पटेल की दोनों किडनियां फेल हो गई है। डॉक्टर ने रीता के किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। विनोद पटेल से अपनी पत्नी रीता का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने रीता को अपनी एक किडनी देने का फैसला लिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद,14 फरवरी।

वैसे तो वेलेंटाइंस डे अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी प्रेमिका या पत्नि को सोना चांदी गुलाब या कीमती तोहफे उपहार स्वरूप देते है। लेकिन एक व्यक्ति नें अपनी पत्नि को इस वेलेंटाइंस डे एक ऐसा उपहार दिया है जो कर पाना हर किसी के मुश्किल है।
मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। यहां के निवासी विनोद पटेल ने अपनी पत्नी को ऐसा गिफ्ट देने जा रहे हैं जिसकी चर्चा चारो ओर है। लोग विनोद के इस दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि विनोद की पत्नी रीता पटेल की दोनों किडनियां फेल हो गई है। डॉक्टर ने रीता के किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। विनोद पटेल से अपनी पत्नी रीता का दर्द देखा नहीं गया और उन्होंने रीता को अपनी एक किडनी देने का फैसला लिया।

प्यार के दिन वेलेंटाइंस डे को विनोद अपनी पत्नी रीता को अपनी किडनी देंगे। बता दें कि विनोद और रीता की 13 फरवरी को शादी की 23वीं सालगिरह भी थी। 45 वर्षीय विनोद पेशे से डेकोरेशन कॉन्ट्रैक्टर हैं। वहीं रीता एक हाउसवाइफ हैं। दोनों की एक 22 साल की बेटी और 16 साल का बेटा है।

विनोद ने बताया कि हमारी शादी को 23 साल हो गए। मेरी पत्नी अच्छे और बुरे समय में हमेशा मेरे साथ खड़ी रही। अब वह दर्द में है और यह मेरे लिए असहनीय है कि मैं उसे ऐसे दर्द में तड़पता देखूं। मेरी जांच के बाद किडनी रीता से मैच हो गई। रीता मेरी किडनी लेने के लिए राजी नहीं थी लेकिन मैंने उसे मना लिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.