6 साल की गूगल गर्ल आर्या ने दिया अयोध्या मंदिर निर्माण में समर्पण निधि, दूसरों से की अपील
काशी में रहने वाली 6 साल की गूगल गर्ल आर्या प्रकाश श्रीवास्तव ने सबसे कम उम्र में समर्पण निधि दान की।
समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 15फरवरी।
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये समर्पण निधि देने का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में काशी में रहने वाली 6 साल की गूगल गर्ल आर्या प्रकाश श्रीवास्तव ने सबसे कम उम्र में समर्पण निधि दान की और दूसरों से भी अपील की है कि वे भी बढ़ चढ़ कर मंदिर निर्माण में सहयोग करें। इस अवसर पर आर्या ने रामायण के दोहे भी पढ़ें।