दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा- दिशा, निकिता और शांतनु ने बनाया टूलकिट,‘खालिस्तानी समर्थक समूह’की बैठक में शामिल हुई थी निकिता

दिल्ली पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘टूलकिट’ दस्तावेज के संपादकों में निकिता जैकब भी थीं। दिशा रवि ने निकिता जैकब, शांतनु के साथ ‘टूलकिट’ तैयार की और इसे अन्य लोगों को भेजा था। निकिता और शांतनु ने ‘खालिस्तानी समर्थक समूह’ पीएफजे द्वारा जूम के जरिए आयोजित बैठक में शामिल हुए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15फरवरी।

जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ शेयर किये जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब के खिलाफ वॉरंट जारी किया है। इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘टूलकिट’ दस्तावेज के संपादकों में निकिता जैकब भी थीं। दिशा रवि ने निकिता जैकब, शांतनु के साथ ‘टूलकिट’ तैयार की और इसे अन्य लोगों को भेजा था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि निकिता और शांतनु ने ‘खालिस्तानी समर्थक समूह’ पीएफजे द्वारा जूम के जरिए आयोजित बैठक में शामिल हुए थे।

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि दिशा ने उस व्हाट्सऐप ग्रुप को डिलीट कर दिया जिसे उसने ‘टूलकिट’ साझा करने के लिए तैयार किया था. दिशा रवि को बेंगलुरु में उनकी मां, क्षेत्र के थाना प्रभारी की उपस्थिति में गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस दौरान सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिशा रवि ने टेलीग्राम ऐप के जरिए ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट दस्तावेज भेजे थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों पर दस्तावेज तैयार करने और ‘‘खालिस्तान-समर्थक तत्वों’’ के सीधे सम्पर्क में होने का आरोप है।

जैकब ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी. डी. नाइक की एकल पीठ से याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया. उच्च न्यायालय ने कहा कि वह मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करेगा. दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि (21) को गत शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद, दिल्ली की एक अदालत ने उसे रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.