आज से फास्टैग हुआ जरूरी, नहीं लगाने पर देना होगा जुर्माना
देश के किसी भी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा को क्रॉस करते समय अब फास्टैग लगाने की जरूरत पड़ेगी। आज से सभी चार पहिया गाड़ियों को टोल टैक्स चुकाने के लिए फास्टैग लगवाना जरूरी होगा। यह नई व्यवस्था सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए होगी। पिछले कई दिनों से इसे बार-बार टाला जा रहा था, लेकिन आखिरकार इसे आज से लागू कर दिया गया है।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15फरवरी।
देश के किसी भी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा को क्रॉस करते समय अब फास्टैग लगाने की जरूरत पड़ेगी। आज से सभी चार पहिया गाड़ियों को टोल टैक्स चुकाने के लिए फास्टैग लगवाना जरूरी होगा। यह नई व्यवस्था सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए होगी। पिछले कई दिनों से इसे बार-बार टाला जा रहा था, लेकिन आखिरकार इसे आज से लागू कर दिया गया है। अगर आज से अपनी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगाया तो आपको टोल प्लाजा पार करने के लिए दोगुना टोल टैक्स या जुर्माना देना होगा।
जानिए फास्टैग क्या है-
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम के रूप में होता है. ये आपको अपनी कार या गाड़ी की विंडशील्ड पर लगाना होगा।
फास्टैग, रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी से काम करता है। हर फास्टैग संबंधित गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डिटेल के साथ जुड़ा होता है और इसे लगाने के बाद आपको टोल प्लाजा पर रुककर टोल फीस के पैसे कैश के रूप में नहीं देने होंगे।
जब आप टोल प्लाजा से गुजरेंगे तो टोल प्लाजा पर लगा फास्टैग रीडर आपके फास्टैग के बारकोड को रीड करेगा और इसके बाद टोल फीस आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी। इसके शुरू होने के बाद टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइने नहीं लगेंगी।