पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने दर्ज किया FIR, जाने क्या है मामला
पिछले साल दो जून को युवराज सिंह के खिलाफ एक शिकायत देकर मुकद्दमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपने साथी क्रिकेटरों से बातचीत के दौरान दलित समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15फरवरी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को पिछले साल इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दलितों के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के मामले में हिसार में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर अधिवक्ता और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर दर्ज की गई है।
उन्होंने पिछले साल दो जून को युवराज सिंह के खिलाफ एक शिकायत देकर मुकद्दमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपने साथी क्रिकेटरों से बातचीत के दौरान दलित समाज को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
जानकारी के मुताबिक युवराज सिंह के खिलाफ यह एफआईआर हिसार के हांसी शहर थाने में आठ महीनों पहले की शिकायत के बाद दर्ज हुई है। युवराज के खिलाफ इस एफआईआर में IPC की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा SC/ST एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
दरअसल करीब 8-9 माह पहले लॉकडाउन में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान युवराज ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। युवराज ने यहां युजवेंद्र चहल के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्हें ऐसा करने के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। बाद में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसके लिए माफी भी मांगी थी।