बेतहाशा महंगाई का वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा विरोध, महंगी हुई वस्तुओं का किया सम्मान समारोह
लगातार खाद्य पदार्थ सहित अन्य वस्तुओं के बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर आज वाराणसी में अनोखा विरोध प्रदर्शन दिखा वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई की मार झेल रहे आम उपभोक्ताओं के सामानों की दुकान लगाकर उन सामानों का सम्मान समारोह रखा साथ ही केंद्र व योगी सरकार को कोसा।
समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 15 फरवरी।
लगातार खाद्य पदार्थ सहित अन्य वस्तुओं के बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर आज वाराणसी में अनोखा विरोध प्रदर्शन दिखा वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई की मार झेल रहे आम उपभोक्ताओं के सामानों की दुकान लगाकर उन सामानों का सम्मान समारोह रखा साथ ही केंद्र व योगी सरकार को कोसा।
कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वाराणसी के कैंट चौराहे पर आम उपभोक्ताओं के जरूरी सामानों पेट्रोल, आटा, रसोई गैस, सहित अन्य सामानों को सजाकर लगातार वृद्धि का विरोध जताया। इन्हें जरूरी सामानों को सम्मान कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया हरीश मिश्रा ने कहा कि यह सरकार लगातार मूल्य वृद्धि कर रही है।
साथ ही सरकार के विरोध में किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन विरोध करने पर हम सभी लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल में डाल दिया जाता है इसीलिए हम लोगों ने आम लोगों की जरूरी सामानों की दुकान सजाकर व इनका सम्मान समारोह का आयोजन किया ताकि सरकार आम लोगों की समस्याओं को सुन सके।