फ्रांस के रोमन ने भारतीय युवती धरती से काशी के मार्कण्डेय महादेव मंदिर में भारतीय रीति रिवाज से लिए सात फेरे
ऐसा अकसर होता है कि विदेशी मूल के लोग भारत में शादियां रचाते है, मगर भारतीय रीति रिवाज से होने वाली शादियां कम ही देखी जाती है। मंदिर के पुजारी मुन्ना गिरी ने दोनों की शादी करायी और जीवन भर सुखी रहने का आशीर्वाद दिया।
समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 15फरवरी।
फ्रांस के रोमन ने भारतीय युवती धरती से काशी के मार्कण्डेय महादेव मंदिर में भारतीय रीति रिवाज से सात फेरे लिए। रोमन और धरती ने मंदिर में विधि विधान से शादी की और फ्रांस के रोमन ने धरती की मांग भरी। सभी इस अद्भुत जोड़े को देख चकित हो गए।
ऐसा अकसर होता है कि विदेशी मूल के लोग भारत में शादियां रचाते है, मगर भारतीय रीति रिवाज से होने वाली शादियां कम ही देखी जाती है। मंदिर के पुजारी मुन्ना गिरी ने दोनों की शादी करायी और जीवन भर सुखी रहने का आशीर्वाद दिया।
दरअसल, गुजरात की रहने वाली युवती धरती काशी में एक रेस्टोरेंट में काम करती थी, जहां दोनों की मुलाकात बीते दिसंबर महीने में हुई। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ने लगी और रिश्ता शादी की कगार पर पहुंच गया। हिन्दू रीति-रिवाज से रोमन का पहले से झुकाव रहा है, इसलिए उसने इस विधि से विवाह करने का मन बनाया।