मोहन भागवत ने मिथुन चक्रवर्ती से की मुलाकात, मिथुन बोले- यह राजनीतिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक मुलाकात थी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है। दोनों की ये मुलाकात मुंबई में हुई है।जानकारी के अनुसार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार सुबह खुद मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के घर पहुंचे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई,16फरवरी।

पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल तेज है। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत ने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है। दोनों की ये मुलाकात मुंबई में हुई है।जानकारी के अनुसार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार सुबह खुद मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के घर पहुंचे।

मिथुन ने नागपुर जाकर जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी, तब उन्हें मुंबई में अपने घर आने का न्योता दिया था। अब जबकि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चेहरे की तलाश में है तो ऐसे में आरएसएस प्रमुख की मिथुन से मुलाकात को भी काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, मिथुन ने इस तरह की अटकलों को खारिज किया है।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मोहन भागवत से मेरा आध्यात्मिक जुड़ाव है, मेरी उनसे लखनऊ में मुलाकात हुई थी और बाद में मैंने उनसे निवेदन किया था कि वो जब भी मुंबई आएं तो हमारे घर आएं। मिथुन ने कहा कि इस मीटिंग को लेकर अटकलें न लगाएं, वैसा अभी कुछ नहीं है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार ये दावे कर रही है कि बंगाल के चुनाव में वो बंगाल का चेहरा ही सामने रखेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.