जेल में बंद आसाराम की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल के सीसीयू वार्ड में कराए गए भर्ती

राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल से मथुरादास माथुर अस्पताल के सीसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि आसाराम को बेचैनी की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 17 फरवरी।

राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल से मथुरादास माथुर अस्पताल के सीसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि आसाराम को बेचैनी की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।

ज्ञात हो कि आसाराम अपने ही गुरुकुल की छात्रा के साथ यौन दुराचार के मामले में जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

दरअसल मंगलवार की रात आसाराम की जेल में ही तबियत बिगड़ने लगी। आसाराम की तबियत की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आया और प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन हालत में सुधार होता न देख आसाराम को मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया. आसाराम ने इस दौरान बताया कि उसका ब्लड प्रेशर की बीमारी का शिकार है वहीं उसके घुटने भी काम नहीं कर रहे हैं. आसाराम ने बताया कि उन्हें घबराहट की भी समस्या हो रही है।

आसाराम की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाने की सूचना जैसे ही बाहर पहुंची वैसे ही बड़ी संख्या में उनके श्रद्धालु रात को ही जोधपुर के गांधी अस्पताल पहुंच गए। जिसके बाद एक बार की अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिला जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला और सुरक्षा के बीच आसाराम को गांधी हॉस्पिटल से एमडीएम अस्पताल पहुचाया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.