नोएडा पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 5 अरेस्ट
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देह व्यापार का धंधा करने वाले गिरोह की सरगना रोशनी सोनी, उसके पति दिव्यांश सोनी, शरीफा खातून, मंजू और प्रमिला को थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 54 के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया.
समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 17फरवरी।
उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को 4 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Noida Police yesterday busted a gang that allegedly looted customers after luring them in the garb of escort services in Delhi-NCR. "Five people including four women have been arrested. They were active in the region for over 1 year," DCP Rajesh S said. pic.twitter.com/ojlsWpAyx4
— ANI UP (@ANINewsUP) February 16, 2021
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देह व्यापार का धंधा करने वाले गिरोह की सरगना रोशनी सोनी, उसके पति दिव्यांश सोनी, शरीफा खातून, मंजू और प्रमिला को थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 54 के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने ग्राहकों से लूटे हुए 3,500 रुपए नकद, एक वैगनआर कार, पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरोह की सरगना रोशनी मूल रूप से असम की रहने वाली है और वह दिल्ली में रहती है. रोशनी ऑनलाइन एस्कार्ट सर्विस चलाती है।
डीसीपी राजेश सिंह ने कहा, नोएडा पुलिस ने कल एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसने दिल्ली-एनसीआर में एस्कॉर्ट सेवाओं की आड़ में ग्राहकों को लुभाने के बाद कथित तौर पर लूटपाट की. डीसीपी राजेश एस ने कहा, “चार महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे 1 साल से इस क्षेत्र में सक्रिय थे।”