SBI के खाताधारकों को अकाउंट से आधार को लिंक कराना है अनिवार्य, नहीं तो हो सकती है परेशानी
अगर आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं या फिर आपके खाते में किसी भी तरह की सब्सिडी आती है तो इसके लिए आपका आधार खाते से लिंक होना जरूरी है।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18फऱवरी।
अगर आपका खाता SBI में हैं तो इसे अपने आधार कार्ड से तुरंत लिंक करा लें नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। एसबीआई ने खुद यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि अगर आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं या फिर आपके खाते में किसी भी तरह की सब्सिडी आती है तो इसके लिए आपका आधार खाते से लिंक होना जरूरी है।
अगर ऐसा न हुआ तो ट्रांजेक्शन में परेशानी आ सकती है। आपको बता दें कि आप अपने बैंक अकाउंट को ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीकों से लिंक करवा सकते हैं।