समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विश्वभारती के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदी धनखड़, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनना प्रेरक है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती भी है। शिवाजी उत्सव नाम से गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ने एक कविता भी लिखी थी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर ने एकता का जो संदेश दिया था, उसे कभी भूलना नहीं है। इस विश्वविद्यालय ने भारत की आत्मा को जिंदा रखा है और इसकी पहचान को आगे बढ़ाने का काम किया है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यह संस्था गुरुदेव के लिए सिर्फ ज्ञान परोसने वाली संस्था नहीं थी, यह भारतीय संस्कृति को शीर्ष पर पहुंचाने की भावना है. गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ये मानते थे कि विचारधाराओं में विविधता होगी लेकिन सभी को साथ लेकर चलना होगा।