राजातालाब हाईवे पर अनियंत्रित ऑटो खड़ी ट्रक में भिड़ी,चार लोग हुए घायल

रोहनिया-राजातालाब नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार से अनियंत्रित ऑटो ने जोरदार टक्कर हो गया। ऑटो में बैठे पुरुष महिला बच्चे मिलाकर कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें ताज मोहम्मद,जावेद,रहीसा तथा गुलशा बानो सहित 4 लोग घायल हो गये।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 19 फरवरी।

रोहनिया-राजातालाब नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार से अनियंत्रित ऑटो ने जोरदार टक्कर हो गया। ऑटो में बैठे पुरुष महिला बच्चे मिलाकर कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें ताज मोहम्मद,जावेद,रहीसा तथा गुलशा बानो सहित 4 लोग घायल हो गये।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष यादव के साथ भाजु राम व प्रफुल्ल कुमार यादव के सूझबूझ से तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल इलाज हेतु मण्डलीय अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ताज मोहम्मद परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहाँ मिर्जापुर शादी में गया था जहाँ शादी समारोह सम्पन्न होने पर वह ऑटो रिजर्व कर शुक्रवार को अपने गाँव हमीदपुर बसन्तनगर चन्दौली जा रहा था। जैसे ही वह राजातालाब के समीप पहुँचा की ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमे ताज मोहम्मद,जावेद,रहीसा तथा गुलशा बानो घायल हो गये।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.