रविवार के दिन बंद रहेगी ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा, DMRC ने दी जानकारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20फरवरी।
दिल्ली में रहने वाले ज्यादातर समय या तो कहीं आने जाने के लिए निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं या फिर दिल्ली मेट्रो का. ऐसे में दिल्ली मेट्रो से जुड़ी कोई भी खबर लाखों लोगों के लिए अहम होती है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा एक जरूरी सूचना साझा की गई है. जिसके बाद रविवार के दिन द्वारका और जनकपुरी वेस्ट के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा सुबह 9.30 बजे तक बाधित रहेगी. ऐसे में इस दिन आप इस रूट पर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको अन्य विकल्प तलाशने होंगे।

DMRC ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जनकपुर वेस्ट से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली और वैशाली से द्वरा सेक्टर 21 की ओर जाने वाली ट्रेनों की शॉर्ट लूपिंग की गई है. ये ट्रेन अपने समय सारणी के आधार पर चलेंगे. डीएमआरसी ने बताया कि इस रूट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है, इस कारण मेट्रो नहीं चलाई जाएगी. यात्रियों से गुजारिश है कि इस दौरान वे दूसरे विकल्प को तलाशें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.