समग्र समाचार सेवा
पुडुचेरी, 22फरवरी।
आज यानि सोमवार को पुडुचेरी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई है। जिसके बाद स्पीकर ने ऐलान कर दिया कि सरकार अपनी मेजॉरिटी साबित नहीं कर पाई है। फ्लोर टेस्ट के पहले पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी.नारायणसामी और सत्तारूढ़ सरकार के विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। वॉक आउट करने से पहले नारायणसामी ने केंद्र पर विपक्ष के साथ मिलीभगत कर उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया।
सदन में सरकार गिरने के बाद सीएम वी.नारायणसामी राजभवन पहुंचे और गवर्नर को अपनी इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही प्रदेश में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगना तय हो गया है। इस्तीफा देने से पहले विधान सभा में हुई गर्मागरम बहस में सीएम ने बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए।
सीएम ने कहा कि तमिलनाडु में हम दो भाषाओं तमिल और अंग्रेजी को फॉलो करते हैं लेकिन बीजेपी जबरन हम पर हिंदी थोपना चाहती है। हमने डीएमके और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। उसके बाद, हमने कई उपचुनावों का सामना किया। हमने सभी उपचुनाव जीते हैं। यह स्पष्ट है कि पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं।
सीएम वी.नारायणसामी ने कहा कि सरकार बनाने के बाद हमने किसानों का सहकारी कृषि लोन माफ किया. छोटे किसानों के लिए पीएम मोदी 6 हजार रुपये दे रहे हैं जबकि हम 37 हजार 500 रुपये दे रहे हैं। इतना ही नहीं नारायणसामी ने पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और केंद्र पर विपक्ष के साथ मिलकर उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया।