दिल्ली में इन राज्यों के लोगों की एंट्री पर सख्त नियन लागू, प्रवेश करने से पहले दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24फरवरी।
कोरोना महामारी से देश के कुछ राज्‍यों में थोड़ी बहुत राहत तो देखने को मिल रही है, वहीं कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है जिसे देखते हुए राजधानी दिल्‍ली में इन राज्यों के लोगों की एंट्री करने पर सख्‍त नियम लागू कर दिया गया है। दिल्‍ली में अब पांच राज्‍यों से आने वाले यात्र‍ियों पर सख्‍ती लागू कर दी गई है- महाराष्‍ट्र , केरल, छत्‍तीसगढ़ , मध्‍य प्रदेश और पंजाब। बता दें कि इन राज्यों से आने वाले यात्र‍ियों को अपनी कोरोना वायरस टेस्‍ट रिपोर्ट दिखानी होगी।

दिल्‍ली में अब इन पांच राज्‍यों से आने वाले यात्र‍ियों को सिर्फ Covid-19 की Negative Test Report होने पर ही एंट्री मिल सकेगी। दिल्‍ली में यह प्रतिबंध आगामी 26 फरवरी से 15 मार्च तक लगा दिया गया है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों में महाराष्‍ट्र, केरल, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल रही है। इन राज्‍यों ने अपने-अपने स्‍तर पर कोरोना को लेकर नियमों में सख्‍ती बढ़ाई है। महाराष्‍ट्र के कुछ शहरों में लॉकडॉउन भी लागू किया गया है. कर्नाटक ने केरल से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.