मध्य प्रदेश में नही लगेगा लॉकडाउन, सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएं- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 25फरवरी।
एक बार देश में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में अचानक हुई बढ़ोत्तरी ने चिंता में डाल दिया है। वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार पूरे राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में रह रहे लोग यहीं पर रहें, वो किसी अन्य राज्य में न जाएं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों से मजदूरों को अन्य राज्यों में न जाने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हो इसके लिये प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा। चौहान ने बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण परिस्थिति की समीक्षा बैठक में कहा, ‘सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएं, उन्हें मनरेगा के अंतर्गत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट, सिवनी, बैतूल आदि सीमावर्ती जिलों से मजदूर महाराष्ट्र कार्य के लिए जाते हैं. इन्हें मनरेगा के तहत गांव में ही कार्य दिलाए जाने के निर्देश दिए गए. समीक्षा बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर पचमढ़ी, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि में लगने वाले मेले स्थगित कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग प्रदेश की सीमा पर अनिवार्य रूप से की जाए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.