3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में टीवी चैनल मालिक बीएन तिवारी लखनऊ से गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 25फरवरी।
यूपी एसटीएफ ने लगभग 3500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले का एक और अहम अभियुक्त और 50 हज़ार का इनामी बीएन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू कर रहा था। बीएन तिवारी एक निजी न्यूज़ चैनल का मालिक भी है।
बीएन तिवारी को लखनऊ से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। बीएन तिवारी पर प्रदेश के इस बड़े घोटाले में करोड़ों की हेराफेरी का आरोप है। तिवारी को गिरफ्तार करने के बाद अब नोएडा में पेश किया जाएगा।
बाइक बोट घोटाला नोएडा का सबसे बड़ा घोटाला है, जिसके शिकार हुए लोगों की संख्या आठ लाख से भी अधिक आंकी जा रही है। इस घोटाले को 42 हजार करोड़ से अधिक का आंका जाता है। इस मामले की जांच भी अनेक एजेंसियों द्वारा की जा रही है। नोएडा क्राइम ब्रांच भी इस मामले से जुड़े 12 मुकदमों की जांच कर रही है।

बाइक बैंक घोटाले के आरोपी 50 हजार के इनामी बीएन तिवारी को गोमती नगर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है। लंबे समय से फरार चल रहे बीएन तिवारी को यूपी एसटीएफ ने आज दबोच लिया। अब उसे नोएडा के दादरी थाने में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि बाइक बोट घोटाला 3500 करोड़ रुपए का है। इसमें गॢवत इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के खिलाफ इस घोटाले को लेकर नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई। थीम गॢवत प्रमोटर्स लिमिटेड ने बाइक बोर्ड नाम की एक स्कीम शुरू की थी। इस दौरान लोगों को पैसे डबल करने का आश्वासन दिया गया। घोटाले में हजारों की संख्या में लोगों के साथ ठगी की गई है और जिन लोगों से ठगी की गई है। उनमें ज्यादातर लोग मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.